Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगबड़ी खबर

साथ आये बुआ-भतीजा, गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव साथ लड़ने का किया ऐलान

फूलपुर उपचुनाव में बसपा सपा का समर्थन करेगी,बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक गौतम ने रविवार को यह जानकारी दी. बसपा की ओर से इसकी घोषणा होते ही अटकलों पर विराम लग गया. सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा-बसपा के गठबंधन पर व्यंग करते हुए इसे ‘केर-बेर’ का साथ बताया था.

इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यह गठबंधन सांप और नेवले जैसा है.आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होने हैं. इन दोनों सीटों पर वोटों की गणना 14 मार्च को होगी. गोरखपुर की सीट सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर की सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लोकसभा से इस्तीफे के चलते खाली हुई है. यही वजह है कि ये दोनों सीटें बीजेपी के लिए जीतना काफी महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button