ईद के मौके पर हिंसक हुआ कश्मीर, 20 वर्षीय युवक की मौत…
ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में हुई हिंसक झड़प में एक 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल भी बताए जा रहे है. डॉक्टरों का कहना है कि ब्राकपोरा के रहने वाले शीराज़ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और पैलेट गन्स का भी इस्तेमाल किया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘अहमद हैंड ग्रेनेड विस्फोट के चलते मारा गया है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि एक हैंड ग्रेनेड विस्फोट हुआ जिसकी वजह से ब्राकपोरा के रहनेवाली शीराज गंभीर रूप से घायल हो गए और उसका दायां हाथ पूरी तरह से बर्बाद हो गया था.’
दूसरी तरफ श्रीनगर के सफाकदाल इलाके से भी हिंसक झड़प की खबरें सामने आयीं जिसमे एक युवक के घायल होने की खबर है. वहीं एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा से भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प की खबरें है.