दिल्ली एनसीआर

जानिए- दिल्ली-NCR की लोकसभा सीटों पर कब होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2019  लोकसभा चुनाव -2019 की घोषणा चुनाव आयोग ने रविवार की शाम को करीब पांच बजे की। इसके तहत देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे। दिल्ली की सातों सीटों के साथ इससे सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में 12 को ही मतदान होगा। उत्‍तर प्रदेश-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में मतदान 11 अप्रैल को होगा।

रविवार को लोकसभा चुनाव के बारे में घोषणा करते हुए कहा मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनावों की डिटेल्स देने को दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सोमवार दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे।

गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा की 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी। वहीं विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button