Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

लखनऊ सहित यूपी के पांच शहरों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 10-10 करोड़ का पैकेज देगा केंद्र

लखनऊ सहित यूपी के पांच शहरों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 10-10 करोड़ का पैकेज देगा केंद्र
केंद्र सरकार यूपी के पांच शहरों में वायु प्रदूषण कम करने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का पैकेज देगी।
इसके लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएआर) के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज व
आगरा का चयन किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रदेश के 15 शहरों में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर
पहुंचने के कारण उन्हें ‘नॉन एटेनमेंट सिटीज’ की श्रेणी में रखा है। ये वे शहर हैं जो पांच वर्षों से अधिक
समय से नेशनल एंबिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड (एनएएक्यूएस) को प्राप्त करने में असफल रहे हैं।
ये शहर हैं-लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, खुर्जा, फिरोजाबाद, अनपरा,
गजरौला, झांसी, मुरादाबाद, रायबरेली और बरेली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने प्रदेश सरकार को
इन शहरों की हवा को स्वच्छ करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल इन
कदमों की निगरानी भी की जा रही है।
वहीं, यूपी के पर्यावरण विभाग ने 6 सदस्यीय एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी भी गठित की है। इसके
अलावा एक कार्ययोजना भी तैयार की गई है। इन तैयारियों के बीच केंद्र सरकार की ओर से 10-10
करोड़ रुपये दिए जाने के फैसले को बड़ा तोहफा माना जा रहा

Related Articles

Back to top button