विदेश

मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली शरणार्थियों के बीच

लगातार हमलों ने सीरिया के हालात बद से बदत्तर कर दिए है. लोग इराक में शरणार्थी बने हुए है. इसी बीच हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली इराक के मोसुल शहर में लोगों के बीच पहुंची और डोमिज कैंप में रह रहे सीरिया के शरणार्थियों से मिली भी. 

एंजेलिना ने कहा, ‘विश्व सीरिया संकट से प्रभावित शरणार्थियों की उचित मदद करने में नाकाम रहा है. इराक में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे सीरिया के परिवार, महिलाएं और बच्चे भयंकर मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.’ बता दें कि एंजेलिना जोली संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी की विशेष प्रतिनिधि हैं.

 

एंजेलिना ने ब्रैट पिट के साथ इराक के सबसे बुरे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने दुनिया के विस्थापित शहर के निवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों को दोबारा बहाल करें. एंजेलीना ने ब्रैट पिट के साथ हमलों से प्रभावित जगहों का मुआयना किया  .सीरिया में हुए लगातार सैन्य आपरेशन के बाद यहाँ जिंदगी बेहाल सी हो गई है और चार तरफ बदहाली फैली हुई है जिसके बाद अब जिंदगी को दोबारा बसाने की कवायद की जा रही है.   

Related Articles

Back to top button