स्टोक्स और वोक्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया कि स्टोक्स की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी 20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे.
स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए थे. ईसीबी के बयान के मुताबिक, ‘वह अब ठीक से बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी क्षमता के 90 प्रतिशत दौड़ लगा पा रहे हैं. वह अगले सप्ताह से गेंदबाजी करना शुरू करेंगे.’
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है, जबकि अभी तीन मैच खेले जाने बाकी हैं. वोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. ईसीबी ने कहा कि उनके दांए घुटने में परेशानी है.
उन्होंने बताया, ‘उन्हें पिछले सोमवार को इंजेक्शन दिया गया है. उनकी वापसी के बारे में अभी बताया नहीं जा सकता है, लेकिन वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’
इंग्लैंड भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसका पहला मैच नॉटिंघम में 12 जुलाई को खेला जाएगा.