देश

लखनऊ विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक-साहित्यिक उत्सव सांस्कृतिकी 11 सितंबर से शुरुआत

लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हर साल आयोजित होने वाला सांस्कृतिक व साहित्यिक उत्सव सांस्कृतिकी इस साल 11 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है  16 सितंबर तक चलने वाले इस उत्सव की थीम डिजिटल इंडिया रखी गई है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 9 अगस्त से 3 सितंबर तक होंगे।।

 

प्रो. एनके पांडेय ने बताया:

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म विश्वविद्यालय वेबसाइट lkouniv.ac.in पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पुराने कैंपस में आईपीपीआर ऑफिस, छात्रसंघ भवन बिल्डिंग, प्रो. अनूप कुमार भारतीय के कार्यालय व न्यू कैंपस में डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म, डॉ. स्मिता सिंह आईएमएस, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव लॉ विभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन्हीं जगहों  पर फॉर्म भरकर जमा भी किए जा सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है।

 

16 सितंबर को समापन समारोह होगा :

सांस्कृतिकी निदेशक प्रो. एनके पांडेय ने बताया कि 11 सितंबर को रंगोली, फोटोग्राफी, कार्टून पेंटिंग, ट्रेजर हंट, एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताएं होंगी। 12 सितंबर को टी-शर्ट डिजाइन, क्रिएटिव राइटिंग, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता होगी। 13 सितंबर को पोएट्री रिसिएशन, मेंहदी प्रतियोगिता, डंब कराटे, प्रश्नोत्तरी और 14 सितंबर को मोनो एक्ट, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता होगी। 16 सितंबर को फिल्मी गानों, सोलो डांस, ग्रुप डांस व समापन समारोह होगा

Related Articles

Back to top button