देश

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों पर जनहित के मुद्दों को लेकर धरना देगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त 2019 को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों पर जनहित के मुद्दों को लेकर धरना करेगी| भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध जन आक्रोश की अभिव्यक्ति के लिए भी यह धरना शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा । इस धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठन, महिला सभा, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे

 

 

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे:

 

समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे रहेंगे प्रदेश की कानून व्यवस्था में गिरावट के कारण जंगलराज की स्थिति, बच्चियों से दुष्कर्म और हत्याओं की बाढ़, बिजली कटौती, बिजली की दरों में वृद्धि, डीजल-पेट्रोल की मंहगाई, गन्ना किसानों का बकाया, गौशालाओं में गायों की मौत, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, आरक्षण पर संकट, भर्तियों में धांधली और भ्रष्टाचार आदि।

 

 

राज्य के सभी 75 जनपदों में आयोजित:     

 

इस धरना कार्यक्रम में ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से चुनाव, नकली शराब का धंधा बंद हो, शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो, खनन माफियाराज खत्म करने, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की योजना में भ्रष्टाचार और हाईस्कूल इंटर की परीक्षा शुल्क में 150 से 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी तथा छात्रों-युवाओं के उत्पीड़न के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों पर जनहित के मुद्दों को लेकर धरना देगी। यह धरना कार्यक्रम राज्य के सभी 75 जनपदों में आयोजित किया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button