Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

केंद्र सरकार ने बढ़ाया 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता, कैबिनेट ने भी लगाई मुहर

केंद्र सरकार ने उनके लिए काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) में दो प्रतिशत का इजाफा किया है. इससे केंद्र के लाखों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा होगा. बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगी. उस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे.

खबरों के मुताबिक, इस फैसले के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. यह एक जनवरी 2018 से लागू माना जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है. फिलहाल मिलने वाला महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का पांच प्रतिशत होता है.

Related Articles

Back to top button