देश

अकीदतमंदों ने दुआएं मांगीं ,ईद-ए-गदीर पर कर्बला में महफिलों का आयोजन

सजी है बज्मे मवद्दत, चलो गदीर चलें, अगर नबी से है उल्फत, चलो गदीर चलें।

ईद-ए-गदीर का त्योहार मनाया:

ईद-ए-गदीर  पर मंगलवार को पुराने लखनऊ के मोहल्लों में गदीरी कलामों की आवाजों से माहौल खुशनुमा  बना रहा। जगह-जगह पर  महफिल-मीलाद, नज्र-नियाज के आयोजनों से इलाकों में रौनक और चहल-पहल बरक़रार  रही। इमामबाड़ों, रौजों और कर्बला में महफिलों का आयोजन भी  किया गया और अकीदतमंदों ने दुआएं  भी मांगी। वहीं मस्जिद ए कूफा में ग़दीर की सबसे बड़ी नमाज़ अदा की गई।  रसूले अकरम के चचेरे भाई और पहले इमाम हजरत अली की विलायत (उत्तराधिकार) के ऐलान की खुशी में इस्लामी महीने जिलहिज्ज की 18 तारीख को ईद-ए-गदीर का त्योहार मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button