देश

जेटली के परिवार से मिलकर कर भावुक हुए पी एम मोदी, उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिवंगत नेता  अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके घर पहुचे । इस दौरान मोदी भावुक हो गए। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद  थे। मोदी करीब आधे घंटे जेटली के परिवार के साथ रहे।

24 अगस्त को जेटली के निधन के वक्त वे विदेश दौरे पर थे। उस दौरान उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता से बात की थी। संगीता ने उन्हें विदेश दौरा बीच न छोड़कर आने के लिए कहा था।

बहरीन में जेटली को याद कर भावुक हुए थे मोदी
मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। इस दौरान अरुण जेटली को याद कर भावुक भी  हो गए। उन्होंने कहा, “मैं एक दर्द दबा कर आपके बीच खड़ा हूं। विद्यार्थीकाल से लेकर सार्वजनिक जीवन में हम मिलकर साथ चले। हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहना, साथ मिलकर जूझते रहना। जिस दोस्त के साथ यह सब किया, उसने आज देश छोड़ दिया। कल्पना नहीं कर सकता कि इतनी दूर बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया। बड़ी दुविधा का पल है। लेकिन मैं एक तरफ कर्तव्य और दूसरी तरफ दोस्ती की भावना से भरा हूं। मैं दोस्त अरुण को बहरीन की धरती से श्रद्धांजलि देता हूं। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे।”

Related Articles

Back to top button