देश

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा पर दो दिन में दागे 200 रॉकेट्

पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क सीमा पर उसके नापाक हरकत से परेशान हैं। पाकिस्तान की ओर आए दिन सीमा पर गोलीबारी होती रहती है। अपनी इस हरकत की वजह से वो संयुक्त राष्ट्र  में घिरता दिख रहा है। अफगानिस्तान ने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदमें शिकायत की है। अफगानिस्तान ने 22 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र को इसे लेकर एक पत्र लिखा। इस पत्र में उसने पाकिस्तान की ओर से हो रही सैन्य उल्लंघन कड़ी निंदा करते हुए उचित कार्रवाई करने की अपील की है।

पिछले एक दशक से युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान ने इस पत्र में पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया है कि उसने 19 और 20 अगस्त के बीच कुनार प्रांत के शहरों पर 200 से ज्यादा रॉकेट्स दागे। अफगानिस्तान का कहना है कि बार-बार अपील के बावजूद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की हो रही है। इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button