देश

CM योगी आदित्यनाथ ,पहले इंसेफेलाइटिस के लिए लड़ा, अब सड़क हादसे चुनौती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पहले इंसेफेलाइटिसके लिए लड़ा। अब सड़क हादसे चुनौती हैं। इसके लिए कार्ययोजना बनाई है। 2017 में इसेफेलाइटिस को लेकर समन्वय बनाया गया है जिसमे  कई विभागों को भी  जोड़ा। अब हादसे रोकने के लिए यह काम करना होगा। मौका था, साइंटिफिककंवेंशन सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रामा एंड एक्यूट केयर ( की तीन दिवसीय नौवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि 2016 तक जिला अस्पताल में इंसेफेलाइटिस के उपचार के साधन नहीं थे। हमने दो वर्ष में इसे 35 फीसद तक कम किया है। मौत के आंकड़े 65 प्रतिशत कम हुए हैं, जो न्यूनतम है।

10 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस
CM योगी ने कहा कि हम आपदा से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। एसडीआरएफ को केजीएमयू में ट्रेनिंग कराया जा रहा है। 108, 102 डायल 100 के सभी को रिस्पांस टाइम को कम कर रहे हैं। इसे इटीग्रेट करके 10 मिनट पर ले आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button