उत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआर

तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग,फरीदाबाद-पलवल के बीच हुआ हादसा

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि गुरुवार सुबह 7.43 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं.

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन असौती स्टेशन से गुजर चुकी थी लेकिन इसे असौती और बल्लभगढ़ के बीच में रुकना पड़ा. भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोच के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी.(आईएएनएस से इनपुट)

Related Articles

Back to top button