मनोरंजन

बाहुबली फ्रेंचाइजी से देशभर में लोकप्रिय हुए एक्टर प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज ,भारत में फिल्म साहो को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है

edited by vibha -फिल्म बाहुबली  से देशभर में प्रसिद्ध  हुए एक्टर प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर, प्रभास की लेडीलव बनी हैं.  प्रभास की फिल्म साहो  2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. प्रभास की फिल्मों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं उनकी मां के गांव में सलमान की एक फिल्म” मैंने प्यार किया”  का जबरदस्त बोलबाला रहा है |

आपको बतादे कि एक  इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि उनकी मां के गांव में दबंग खान की मूवी “मैंने प्यार किया” थियेटर में 150 दिनों तक लगी थी. उन्होंने यह भी  बताया कि सलमान-भाग्यश्री की ये मूवी उनके दादा की सबसे फेवरेट मूवी  थी|

फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. प्रेम और सुमन की दोस्ती और प्यार ने हर मूवी लवर्स के दिल में जगह बनाई थी|

सुपरस्टार प्रभास का मानना है फिल्म की अगर कहानी अच्छी हो तो वो बॉक्स ऑफिस पर अपने आप चल जाएगी. प्रभास से एक इंटरव्यू में उनके फेवरेट बॉलीवुड हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान और शाहरुख खान का नाम लिया. वहीं प्रभास का यह भी  कहना है कि वे दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ  काम करना चाहते है |

प्रभास की आने वाली  फिल्म साहो के पहले दिन ही  बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म  साहो को सिर्फ भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर आई थी.  फिल्म साहो में एक से ज्यादा विलेन हैं. इनमें जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर  भी शामिल हैं|

Related Articles

Back to top button