उत्तर प्रदेशप्रदेश

उत्तर प्रदेश: तड़पा रही बिजली, भाजपाई दे रहे खुद को शाबाशी

एक माह से पूरे शहर को 24 घंटे बिजली मिलना सपने जैसा हो गया है। केस्को के कागजों में तो 24 घंटे आपूर्ति की जा रही पर हकीकत में शहरवासी बिना बिजली गर्मी में बिलबिला रहे हैं, उनकी नींद तक उड़ गई है। ट्रिपिंग के चलते घरों के महंगे इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो रहे हैं। सपा व कांग्रेस धरना देकर नाराजगी जता चुके हैं पर भाजपाई केस्को अफसरों की निर्बाध आपूर्ति किए जाने के दावे पर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं।

गुरुवार को भाजपाई केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे पर एमडी ने बिजली की समस्या न होने की बात कहकर उन्हें संतुष्ट कर दिया। इतना ही नहीं भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने शहर की बिजली आपूर्ति पर केस्को अधिकारियों को पीठ थपथपाई और लौट आए। केस्को एमडी के सामने जब भाजपाइयों ने समस्या रखी तो उन्होंने बताया कि शहर में आपूर्ति बेहतर है। कहा कि 5 सालों से बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर का पूरा ढांचा बिगड़ा हुआ है। इसे मजबूत करने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। 36 फीडर ओवरलोड पाए गए, जिन्हें फिर से चलाने में समय लग रहा है। उपकेन्द्र को उर्जित करने में 6 दिन का समय लगता है। केंद्र सरकार से 448 करोड़ रुपया बिजली के नवीनीकरण के लिए मिला है, जिसे अक्टूबर तक प्रयोग करना है। एमडी ने भाजपा नेताओं को बताया कि पिछले वर्ष ऐसी तेज आंधी नहीं आई जैसे इस बार आ रही है। इससे भी बिजली को काफी नुकसान हुआ है। एमडी की इन दलीलों को सुनकर सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि यदि इस कारण बिजली जा रही है और शहर में बिजली की समस्या नहीं है तो फिर आपको और पूरे विभाग को बधाई। मैथानी ने एमडी से कहा कि आइपीडीएस योजना की कार्यावधि बढ़ चुकी है तो शट डाउन लेने का काम कुछ दिन आगे बढ़ा दें, ताकि लोगों को परेशानी न हो, इसपर एमडी ने हामी भरी। प्रमोद त्रिपाठी, अनिल दीक्षित, पूनम कपूर, सुनील बजाज, अनूप अवस्थी, राजा गुप्ता, आकाश शुक्ला, मुकेश भाटिया आदि थे।

Related Articles

Back to top button