अमर सिंह ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी के एक दिन बाद सपा के पूर्व नेता अमर सिंह उनके बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं बीजेपी की तारीफ के पुल बांधे.
अमर सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज ने हाल ही में दिए कश्मीर के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं अमर सिंह ने इस बारे में कहा कि कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति करती है वहीं बीजेपी राष्ट्रवाद पर टिकी रहती है. वहीं बीजेपी के बारे में कश्मीर गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी का यह कदम राष्ट्रवाद के पक्ष में है.
वहीं इस बैठक के बाद अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश ने मुझे तिनका समझा उसका नतीजा सामने है. अखिलेश यादव के परिवार के सभी सदस्य योगी कि चौखट पर है. हालाँकि बीजेपी ने भी यूपी में कई यादवों के घर छापे नहीं डाले जो अधिकारी पद लेकर बैठे है जबकि मायावती की सरकार में इन पर तुरंत जांच बैठा दी जाती थी.