Main Slideविदेश

हांगकांग मे स्कूल के प्रदर्शन मे छोड़े गये बम, जिसे पुलिसकर्मी ने किए डिफ्यूज.

अक्टूबर में मोंगकोक जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छोटे से रिमोट-नियंत्रित विस्फोटक उपकरण को विस्फोट किया गया था। हालांकि उस उपकरण से कोई भी घायल नहीं हुआ।

एमसी विहटर( McWhirter) ने बताया कि यह बम लोगों की जान लेने के लिए लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इस बम में 10 किलोग्राम समान शामिल था। इन बम का इस्तेमाल मोबाइल फोन से इस्तेमाल के जरिए से रखा गया था।

हांगकांग में पिछले काफी महीनों से लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच हांगकांग पुलिस को एक स्कूल में दो बम मिले हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में यह बम फिट गए थे। दोनों बम को पुलिस ने स्कूल से हटा दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने यह बम स्कूल में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए लगाए थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button