जीवनशैली

गोल चहरे पर मेकअप करते समय ध्यान रखे ये टिप्स, दिखेंगे आकर्षक फीचर्स.

अगर आप चाहते हैं कि चेहरा पतला दिखे तो राउंड फेस पर ब्लश सिर्फ चीकबोन्स पर ही लगाएं। ऐसे फेस में ब्लश को नीचे की ओर ही लगाएं।

अगर आपका फेसकट राउंड है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी आईब्रो ऊंची और उठी हुई होनी चाहिए। गोल चेहरे पर कभी भी राउंड शेप की आईब्रो न बनवाएं। कोशिश करें कि आपकी आईब्रो का आखिरी कोना कान के ऊपर की ओर खत्म होना चाहिए।

गोल फेसकट में चिन बहुत छोटी और दबी हुई होती है इसलिए जरूरी है कि आप मेकअप करते वक्त इस पर खास ध्यान दें। अगर इस हिस्से की कंटूरिंग सही तरह से न की जाए तो चेहरा काफी बेजान लगने लगता है।

अगर आप लिप लाइनर का यूज नहीं करती हैं तो लिपस्टिक को भी इस तरह लगाएं कि होठों का आखिरी भाग अंदर की तरह मुड जाए। इससे होठ पतले लगते हैं जिसका रिफ्लेक्शन फेस पर दिखता है।

राउंड शेप की महिलाएं कभी भी मोटे और गोल आकार के ईयररिंग्स पहनने की गलती न करें। ये आपके फेस को मोटा और गर्दन को छोटा दिखाते हैं

आज इस आर्टिकल में हम आपको राउंड फेसकट के लिए मेकअप टिप्स बता रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप अपने फीचर्स को हाईलाइट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button