व्यापार

कैग ने किए सवाल, सरकारी कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश देर करने पर .

साल 2017-18 में रणनीतिक विनिवेश के लिए 24 उपक्रमों का चयन किया गया था। लेकिन 2018-19 तक इनमें से केवल चार उपक्रमों का ही रणनीतिक विनिवेश हो पाया। सरकार ने इस बीच आरईसी के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन कैग का मानना है कि यह इस सूची से बाहर का विनिवेश था।

एचपीसीएल के रणनीतिक विनिवेश के संबंध में कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यद्यपि एचपीसीएल-ओएनजीसी सौदा सीसीईए द्वारा निर्धारित रणनीतिक बिक्री के मानकों के अनुरूप हुआ है।

कैग के मुताबिक कंपनी के फ्री कैश फ्लो, डेट इनवेंट्री और रिफाइनरी मार्जिन के अनुमानों के संबंध में दीपम और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पर्याप्त सपोर्टिग शीट उपलब्ध नहीं कराई।

डिविडेंड के मसले पर कैग ने कहा है कि सरकारी नियमों के मुताबिक मुनाफा अर्जित करने वाले पीएसयू को 20 परसेंट लाभांश का एलान करना होता है।

Related Articles

Back to top button