Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगबड़ी खबर

मऊ हिंसा को लेकर एक्शन में आई योगी सरकार, हटाए गए DIG आजमगढ़ मनोज कुमार तिवारी

मऊ में सोमवार शाम एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को हिंसा के मामले में योगी सरकार ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी को हटा दिया हैं. उनकी जगह जे रविन्द्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी को छुट्टी पर रहने के चलते उनको हटाया गया है.दरअसल प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू तो कर लिया. साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई.

हिंसा की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी से बातचीत की और उन्हें जमकर फटकार लगाई. वहीं सहारनपुर और वाराणसी के डीएम को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि प्रशासन, कानून तोड़ने वाले के साथ सख्ती से पेश आये. सीएम ने कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है.फ़िलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button