धर्म/अध्यात्म

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रखे घर की दीवारों का रंग, होंगे सभी काम पूरे .

मान्यता है कि घर के अलग-अलग स्थान अलग-अलग ग्रहों को नियंत्रित करते हैं. वहां पर ग्रहों के सही रंगों के प्रयोग से ग्रह मजबूत होंगे. सही जगहों पर सही रंग के उपयोग से ग्रहों का संतुलन बना रहेगा और सुख शान्ति रह सकती है. परन्तु क्या आपको पता है कि घर में गलत रंग के प्रयोग से ग्रह उलटे भी हो सकते हैं और बिना कारण के आप परेशानी में आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर में किस स्थान पर किस रंग का प्रयोग करें.

घर के मुख्य द्वार का रंग कैसा होना चाहिए ?
– घर का मुख्य द्वार सूर्य से सम्बन्ध रखता है.
– इस स्थान का रंग लालिमा या पीलापन लिए हुए होना चाहिए.
– इस स्थान पर काले रंग का प्रयोग सबसे ज्यादा नुकसान करता है.
– इस स्थान पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए.

घर के लिविंग एरिया का रंग कैसा होना चाहिए?
– यह स्थान चंद्रमा का है.
– घर के लिविंग एरिया का रंग चमकदार होना चाहिए.
– सफेद रंग का प्रयोग भी कर सकते हैं.
– हल्का पीला, गुलाबी और बैगनी रंग यहाँ के लिए उपयुक्त है.
– यहां लाल और नीले रंग का प्रयोग न करें तो उत्तम होगा.

घर की रसोई का रंग कैसा होना चाहिए?
– यह स्थान मंगल और कुछ अर्थों में सूर्य का है.
– इस स्थान पर पीला और नारंगी रंग शुभ होता है.
– यहां सूर्य का प्रकाश आना भी आवश्यक है.
– इस स्थान पर गाढ़े रंगों का प्रयोग न करें.

Related Articles

Back to top button