Main Slideदेशबड़ी खबर
पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहा है ठंड का प्रकोप, कई इलाकों में अगले 24 घंटे में सर्दी बढ़ने की आशंका भी है.

पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है।
Loading...
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अगले कुछ और समय तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए इलाकों में अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग मध्यम स्तर की हल्की बारिश होने की संभावना है।
बारिश और बर्फबारी के बीच, तापमान बहुत नीचे गिरेगा और अगले 24 घंटों के दौरान ठंड से राहत नहीं मिलेगी।कई स्थानों पर पहले से ही पारा शून्य से नीचे है और वहां और अत्यधिक ठंड की स्थिति देखी जा रही है। मौसम के हालात अगले 24 घंटे के बाद बदलने की संभावना है।
शिमला, मनाली, कुल्लू, श्रीनगर, गुलमर्ग से लेकर सोनमर्ग तक सभी प्रमुख पर्यटन क्षेत्र इस मौसम के बदलाव के साक्षी होंगे। इसके साथ ही एक या दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।
Loading...
loading...