Main Slideदेशबड़ी खबर

अटल बिहारी और मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर PM मोदी समेत सभी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक वीडिया भी पोस्ट की है। इसी तरह अन्य नेताओं ने भी खास तरह से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आइए नीचे देखते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मालवीयजी ने देश के स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति के उन्नयन में विशेष योगदान किया है। यह देश और समाज उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा।”

रक्षा मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज़ाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊँचाई देने में क़ामयाबी हासिल की। वे आजीवन ‘अटल और अविचल’ रहे।

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी इस अवसर पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, “आज श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी ही पंक्तियों से हमारे समय के अजातशत्रु को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”-

“मौत की उम्र क्या? दो पल भी नहीं,

ज़िन्दगी सिलसिला, आजकल की नहीं,

मैं जी भर जिया, मैं मन से क्यों मरूं,

लौट कर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं”

“देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”मोदी ने मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उ

Related Articles

Back to top button