विदेश

उत्‍तर कोरियाई से ‘क्रिसमस का गिफ्ट’ निबट लेगा अमेरिका, अलर्ट हैं तमाम अधिकारी: ट्रंप.

उत्‍तर कोरिया से मिलने वाले क्रिसमस गिफ्ट को लेकर अमेरिका के अधिकारी इन दिनों हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन इस मौके पर क्रिसमस गिफ्ट के रूप में मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।

दूसरी ओर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के ‘क्रिसमस गिफ्ट’ वाली धमकी के बाद चीन ने मंगलवार को एक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी की मेजबानी की।

अमेरिकी सेना जनरल मार्क मिले एवं ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ ने मीडिया से बातचीन के दौरान कहा था कि उत्तर कोरिया की तरफ से होने वाले किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया तैयार हैं।‘क्रिसमस गिफ्ट’ वाली धमकी के बाद चीन ने मंगलवार को एक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी की मेजबानी की।

Related Articles

Back to top button