Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

कोटा अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों की मौत

कोटा अस्पताल में दिसंबर महीने में 100 बच्चों की मौत पर हुआ हंगामा राजस्थान के कोटा में अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. यहां पिछले दो दिन में 9 और बच्चों की मौत हो गई है.
जिसके बाद यह आंकड़ा 100 हो गया. कोटा की इस दर्दनाक घटना पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा कहा कि एक महीने में 100 नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है और राजस्थान के मुख्यमंत्री से कोई सवाल नहीं पूछे जाते.आपको बतादे की इससे पहले मंगलवार को बीजेपी की महिला सांसदों की एक टीम ने जेके लोन अस्पताल के वार्ड का दौरा किया.

वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राजस्थान चिकित्सा और शिक्षा विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. तंवर को 3 जनवरी को दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.सांसदों की टीम का चयन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को किया था.

Related Articles

Back to top button