Main Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

जेपी नड्डा का बड़ा बयान कहा केवल भाजपा विचारधारा की पार्टी है अन्य सभी वंशवादी हैं

असम के गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में बिल्कुल ही झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो छह धर्मों के लोग 2014 तक भारत में आ चुके हैं, उन्हीं लोगों को इस कानून के जरिए नागरिकता दी नए कानून के जरिए कोई भी नया आदमी विदेश से भारत नहीं आ सकता है।

यह बातें भाजपा नेता नड्डा ने राजधानी के खानापाड़ा स्थित वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों व चुने हुए प्रतिनिधियों की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कही है भाजपा नेता ने अपने संबोधन में चर्चा की किस तरह से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 समाप्त होने के बाद वहां के स्थानीय जनजातियों को संसद तक पहुंचने का अधिकार प्राप्त हुआ है इन मुद्दों को लेकर राजनीति करने वाले देश के 54 क्षेत्रीय एवं छह राष्ट्रीय दलों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इनका कोई भी सिद्धांत नहीं है इन दलों को चुनाव आयोग (EC) द्वारा मान्यता दी गई है.

Related Articles

Back to top button