Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

संजय राउत ने बोले की 2022 में शरद पवार बनें देश के राष्ट्रपति

एक तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा पटक का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राज्यसभा सांसद और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज चौंकाने वाला बयान दे दिया. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में 2022 को लेकर चर्चा तेज हो गई है. राउत ने कहा कि साल 2022 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को राकांपा प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए. राउत ने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए ‘हमारी तरफ’ पर्याप्त संख्या होगी.

दरअसल, शरद पवार ने महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने गठबंधन में कांग्रेस को आने के लिए राजी किया था. इसके लिए दिल्ली आकर उन्होंने कई बार सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. यही वजह है कि राउत शरद पवार के प्रति इतने नरम हैं और आगामी राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम पर विचार करने को कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button