Main Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेशबड़ी खबर

अखिलेश यादव ने जेएनयू हिंसा को लेकर लखनऊ में प्रेसवार्ता की

अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की और कहा-अब हमें डर लगता है कि कहीं पुलिस नकाबपोश होकर आ न जाए
आपको बता दे की जेएनयू हिंसा पर सियासत तेज हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्लान कर के हिंसा की गई है शिक्षकों पर भी हमला हुआ योगेंद्र यादव पर भी हमला किया गया। जेएनयू को एक विचारधारा के लोग अपनी विचारधारा में ढालना चाह रहे हैं।

बीएचयू में भी इसी विचारधारा के लोगों ने हंगामा करने का काम किया था। पूरे मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी रही, ABVP के लोग छात्र संघ पर कब्जा करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे लोगों को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है। हमारी यह मांग है कि सरकार और पुलिस जानती है कि वह कौन लोग हैं? उन पर कार्रवाई की जाए।

वही अखिलेश यादव कहते है की सपा सरकार में बीमारी से पीड़ित बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाती थी भाजपा से ज्यादा धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है। भाजपा जान गई है कि, सीएए, एनआरसी व एनपीआर पर उनसे गलती हो गई है, इसलिए घर घर जाकर समझा रहे हैं अखिलेश ने दावा किया कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गलत दवाइया दी जा रही हैं सिटिंग जज के अंडर में डॉक्टरों की टीम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की जांच करे.

Related Articles

Back to top button