Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

प्रकाश जावड़ेकर का बयान कहा सीएए पर दुष्प्रचार व गलतफहमी पैदा करने वाले देश के हितैषी नहीं

प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान कहा सीएए पर दुष्प्रचार व गलतफहमी पैदा करने वाले देश के हितैषी नहीं लोगों का पीएम मोदी पर है भरोसा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कुछ लोग दुष्प्रचार कर समाज में गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोग देश के हितैषी नहीं हैं।

दिल्ली के मोतीबाग में जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिये है किसी की भी नागरिकता छीनने के लिये नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर समाज में गलतफहमी पैदा करके उसका दुष्प्रचार कर रहे हैं.

साथ ही कहा की मैंने देखा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास है और वे नागरिकता देने के पक्ष में हैं प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा की वे इस बात से भी अवगत हैं कि उनकी नागरिकता इससे प्रभावित नहीं होगी और हम इस संदेश को हर जगह फैला रहे हैं और आगे भी यही करेंगे.

Related Articles

Back to top button