Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

महापौर ने स्थानीय युवकों को भोपाल को गंदा करने की दी सज़ा

स्वच्छता की दौड़ में भोपाल को नंबर 1 बनाने के लिए महापौर आलोक व नगर निगम के अफसर खुद शहर को साफ करने निकल पड़े हैं. उनके साथ नगर निगम का सफाई अमला और स्टाफ भी चल रहा है. महापौर आज शहर की सफाई कर ही रहे थे कि उसी दौरान दो राहगीर पान की पीक थूकते हुए आगे निकल गए. महापौर ने फौरन दोनों को बुलवाया और मौके पर ही सज़ा सुना दी.

महापौर आलोक शर्मा व नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर ने ब़डा तालाब के किनारे बने राजाभोज सेतु पर सफाई की आगे-आगे महापौर और अफसर पीछे-पीछे पूरा अमला. साफ सफाई के पूरे साज-ओ-सामान के साथ दोनों राजा भोज सेतु को धो रहे थे. नेता और अफसर ब्रिज की सफाई कर ही रहे थे कि तभी वहां से गुजर रहे दो राहगीर अपनी आदत के मुताबिक पान की पीक थूकते हुए निकल गए.अपने शहर को सबसे स्वच्छ का तमगा दिलाने के प्रयास में जुटे महापौर को अपने वाशिंदों की ये हरक़त नागवार गुज़र गयी.

उन्होंने फौरन दोनों युवकों को बुलाया और डांट लगायी. दोनों के हाथ में कपड़ा थमा दिया और बोले तुमने शहर को गंदा किया इसलिए अब साफ भी तुम ही करो.. इसलिए खिसियाए हुए से दोनों ने झटपट पूरी दीवार साफ कर दी.

Related Articles

Back to top button