Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

UP में कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही योगी ने किए 6 IPS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद योगी सरकार ने आज 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इसी कड़ी में एडीजी जोन प्रयागराज सुजीत पांडे लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वहीं आईजी जोन मेरठ आलोक सिंह नोएडा के पुलिस कमिश्नर बने हैं. नवीन अरोड़ा लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाए गए, जबकि नीलाब्जा चौधरी लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त बने. इसके साथ ही गौतम बुध नगर में दो अपर पुलिस आयुक्त बनाए गए जिसमें अखिलेश कुमार अपर आयुक्त कानून व्यवस्था और श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नोएडा बनाई गई है.

आपको बता दें कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की दृष्टिकोण से आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके सुधार के लिए आज हमारी सरकार ने कदम उठाया है.

सीएम ने कहा कि 25 लाख से ऊपर गौतम बुद्ध नगर में आबादी रह रही है. नगर निगम के विस्तार के बाद ऐसा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पुलिस के पास मजिस्ट्रेट के पॉवर आ जाएंगे.

Related Articles

Back to top button