Main Slideदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2020 का पूर्वाभ्यास शुरू

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2020 का पूर्वाभ्यास शुरू गणतंत्र दिवस पर हर साल राजपथ पर परेड होती है. 26 जनवरी को होने वाली परेड की तैयारी तेजी से चल रही है 21 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल होगी आपको बता दे गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं. इसके साथ ही परेड में झांकियां निकाली जाती हैं.

इस बार जिन 15 विभागों की गणतंत्र दिवस परेड में झांकी निकलेंगी, उनमें कृषि विभाग की दो झांकियां शामिल हैं.इसके साथ ही जेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा विभाग,अनुसूचित जाति, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, संस्कृति एवं पर्यटन तथा कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग की एक-एक झांकी परेड में शामिल होंगी राजपथ पर परेड की आवाजाही को सुगम बनाने के लिये रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर यातायात पर प्रतिबंध होगा. विजय चौक से इंडिया गेट तक भी राजपथ यातायात के लिए बंद रहेगा

बतादे गणतंत्र दिवस परेड की फुल रिहर्सल राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी. जिसके चलते राजपथ सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा वही उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक,राजघाट होकर जा सकते हैं अगर बात करे पूर्व से पश्चिम आने-जाने के लिए रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड,पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड रूट ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button