Main Slideदिल्ली एनसीआर

दिल्ली चुनाव: नामांकन का आज आखिरी दिन,परिवार संग पर्चा भरने जाएंगे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) भरने का आज आखिरी दिन है। कल सीएम अरविन्द केजरीवाल के भव्य रोड शो के चलते वो अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सके थे। आज सीएम केजरीवाल अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।सोमवार को जब सीएम केजरीवाल नामांकन दाखिल नहीं कर सके तो उन्होंने कहा कि मैं आज 3 बजे नामांकन दाखिल करने वाला था, लेकिन कार्यालय 3 बजे ही बंद हो गया। मुझे बताया गया कि मुझे नामांकन दाखिल करना होगा, लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें (रोड शो में मौजूद लोग) कैसे छोड़ सकता हूं? मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।

भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार देर रात नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल केजरीवाल को चुनौती देंगे। इसबीच, भाजपा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से कहा है कि पार्टी सुनील यादव की जगह दूसरा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। यादव दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज केजरीवाल समेत अन्य नेता पर्चा भरेंगे।

Related Articles

Back to top button