उत्तराखंड में युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी ने युवा कांग्रेस की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। साथ ही नये चुनावों को लेकर प्रक्रिया आरंभ करने की विधिवत घोषणा की।
कांग्रेस भवन में जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी राजकुमार कटारिया ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश में हो रहे चुनावों के तहत 26 जून को मतदाता सूचियों की त्रुटियों को सुधारा जाएगा। वही 30 जून तक नामांकन प्रक्रिया गतिमान रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा आनलाइन नामांकन भरे जाएंगे। एक जुलाई 2018 को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। बताया कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यदि आवश्यक हुआ तो मतदान की तिथि घोषित की जाएगी। चुनाव प्रभारी ने बताया कि युवा कांग्रेस के चुनावों के लिए गठित चुनाव प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली गई है।