Main Slideबड़ी खबरव्यापार

निर्मला की बजट घोषणा आइये जानते है आपकी जेब पर क्या होगा असर

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दिए अपने बजट भाषण में नया व्यक्तिगत आयकर टैक्स स्लैब का ऐलान कर दिया है वित्त मंत्री ने कहा-जो लोग 5 लाख रुपये तक कमा रहे हैं उन्हें आयकर देने की जरुरत नहीं है। लेकिन, जिनकी आय 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच है उन्हें अब 10 फीसदी टैक्स देना होगा।

7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय वालों को 15 फीसदी आयकर चुकाना होगा। जिन लोगों की आय 10 लाख से 12.5 लाख रुपये है, उनके लिए नया टैक्स रेट 20 फीसदी होगा, जबकि 12.5 लाख से 15 लाख रुपये कमाने वालों के लिए टैक्स रिवाइज कर उसे 25 फीसदी किया गया है।

निर्मला ने आगे कहा जिन लोगों की आय 15 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा है उनके लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है इस घोषणा के बाद निर्मला सीतारमण ने नया टैक्स स्लैब 7.5 लाख सालाना और 12.5 प्रतिवर्ष कमाने वालों के लिए ऐलान किया है। नया इनकम टैक्स रेट 1 अप्रैल 2020 से लागू किया जाएगा, जब नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा।

इस समय आय करदाता के लिए ये टैक्स स्लैब है

2.5 लाख तक- निल

2,50,001 से 5 लाख तक- कुल आय पर पांच फीसदी

5,00,001 से 10,00,000 तक- कुल आय पर 20 फीसदी

10,00,001 और उससे ऊपर वालों पर 30 फीसदी

केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा- एक व्यक्ति जिनकी सालाना आय 15 लाख रुपये हैं और वो कोई डिडक्शन नहीं कर रहा है उसे अब 1.95 लाख रुपये देना होगा, पहले उन्हें 2.73 लाख रुपये देना पड़ता था।

उन्होंने यह भी साफ किया कि टैक्स की राशि पुराने छूट और डिडक्शंस पर निर्भर रहेगी।

Related Articles

Back to top button