Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बीटेक छात्र हत्याकांड में अमन का चौंकाने वाला खुलासा कहा की। ….

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर बीटेक छात्र प्रशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने लखीमपुर खीरी निवासी बसपा के पूर्व विधायक शमशेर बहादुर सिंह के बेटे अमन बहादुर और एक अन्य आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अमन बहादुर सिंह बीबीडी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है,अभिषेक भी बीबीडी का ही छात्र बताया जा रहा है। अर्पण के साथ ही चार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि अमन बहादुर को मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और प्रशांत के साथियों के बयान के आधार पर पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने हत्या के बारे में पहले से जानकारी होने की बात कबूल की

उसने बताया कि बुधवार आधी रात को बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट में आलोक यादव की बर्थडे पार्टी में प्रशांत और बीबीडी से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़़ाई कर रहे अर्पण शुक्ला उर्फ टाइगर के बीच जूनियर-सीनियर की लड़ाई में मारपीट हो गई थी।अर्पण ने प्रशांत के साथी सभय मिश्रा को फोन कर बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद उसने प्रशांत पर हमले की साजिश रची और अमन बहादुर व अन्य लड़कों को साथ में लेकर उसकी तलाश करने लगा। दोपहर में खबर मिली कि प्रशांत अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी मुंहबोली बहन के घर जाने वाला है। अर्पण व उनके 10-12 साथी अलकनंदा पहुंच गए और गेट के आसपास खड़े होकर उसका इंतजार करने लगे। जैसे ही वह कार से आया, अर्पण व उसके साथियों ने हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button