Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रिभोज का आयोजन किया। ….

बतादे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में मंगलवार को रात्रिभोज दिया। इस राजकीय रात्रिभोज के साथ ही उनकी दो दिवसीय भारत यात्रा का अंतिम समारोह रहा। इस कार्यक्रम में राजनीति, बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की कई हस्तियों ने भाग लिया। अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला नागरिक मेलानिया ट्रंप के साथ पहुंचे ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी ने स्वागत किया

अगर हम बात करे खातिर दारी की तो राष्ट्रपति कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति को दरबार हॉल तक लेकर गए, जहां मेहमान राष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा और अन्य अनेक भारतीय नेताओं की तस्वीरें देखीं बाद में दोनों राष्ट्रपतियों ने रस्मी बातचीत की, जिस दौरान कोविंद ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का आकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े कोविंद ने अपने शुरुआती बयान में कहा की अमेरिका एक मूल्यवान दोस्त है

और भारत दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दो दिन बहुत लाभप्रद रहे वही ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों देश व्यापार और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं। भारत आना सीखने का अद्भुत अनुभव देने वाला रहा है साथ ही उन्होंने स्वागत-सत्कार के लिए राष्ट्रपति कोविंद का शुक्रिया अदा भी किया।

Related Articles

Back to top button