Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

अखिलेश यादव ने आजम खान से की मुलाकात

अखिलेश यादव आज सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीधे सीतापुर जेल में जाकर रामपुर के सपा सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी व सपा विधायक तजीन फातमा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीतापुर जेल के बाहर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा जिसके तहत आजम खान को जेल में रहना पड़ रहा है.

अखिलेश ने कहा कि बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए वहीं दिल्ली हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दिल्ली के दंगे नहीं रोक पाई. भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटकर राजनीति करती है. सीएम योगी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री की भाषा को मर्यादित नहीं कहा जा सकता बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव का रामपुर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया था.

इसके बाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रामपुर दौरा तय हुआ. माना जा रहा था कि आजम खान से जेल में मिलने ही अखिलेश यादव रामपुर जाने वाले थे. गुरुवार यानि आज ही आजम और उनके परिवार के सीतापुर जेल में शिफ्ट होने के बाद अखिलेश का ये रामपुर दौरा रद्द हो गया.सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को गुरुवार को रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया.

दरअसल, आजम खान से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है? आप पर जो कार्रवाई हुई है, उस पर आपको क्या कहना है? आजम खान ने कहा कि पूरा देश जानता है क्या हो रहा है? किसी से कुछ छुपा नहीं है जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार आपके साथ ऐसा कर रही है? इस पर आजम खान बोले कि और कौन कर रहा है? वहीं, एक पत्रकार ने जब ये पूछा कि क्या इसके पीछे आप मुख्यमंत्री को दोषी मानते हैं? इस पर आजम खान ने कहा कि एक दो हों तो बताएं.

Related Articles

Back to top button