LIVE TVMain Slideअसमखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

मौसम ने ली करवट। …. हुई रिमझिम बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में आज सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं, पहाड़ी इलाकों पर भी भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है जहा देश में महामारी चल रही है धरती पर कोरोना वायरस का कहर तो वही बदलो से बारिश का कहर देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है वही मौसम ने भी अपना रुक बदल लिया है।

अब देखना यह है की इस महामारी कोरोना जैसी बीमारी पर देश का हर नागरिक कैसे विजय पता है इस लॉक डाउन मे जो सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है उनको मौसम ने घर पर रहने को मज़बूर कर दिया अगर हम बात करे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सफाई की तो सफाई हर जगह नहीं की जा रही जहाँ पर सरकार आये दिन सफाई करने और कारवाने पर ज़ोर देती वही नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत कई गली माहौले ऐसे है जहा सफाई कर्मी कभी दर्शन ही नहीं देते वही पर सरकार हर जगह साफ़ सफाई व sanatize करने का आदेश दे रही है

ओर उन आदेशों का पालन हो रहा है अगर देखा जाये तो लॉक डाउन 22 मार्च से लगातार जारी है लेकिन अभी तक थाना पारा अंतरगत मोनार सिटी डेप्टीखेड़ा शकुंतला विश्वविद्यालय के पास बने डूडा कॉलोनी जैसी जगहों पर किसी भी प्रकार की साफ़ सफाई नहीं हुई अब इस पर नगर निगम वह जनप्रतिनिधि के द्वारा चुने गए सभासद तक झाकने नहीं पहुंचे अगर हम बात करे सबसे ज़ादा गरीबो की तो गरीबो की कॉलोनी कही जाने वाली डूडा कॉलोनी में ही गरीब पाए जाते है यहाँ पर साफ़ सफाई नहीं होती।

तो यह है उत्तर प्रदेश लखनऊ की जोन 6 की साफ़ सफाई की वयवस्था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोन 6 के किसी भी कर्मचारी से बात करने के लिए जो विभाग द्वारा नंबर दिया गया है पहले तो वह मिलता नहीं और अगर मिलता है तो कोई सीधे मुँह बात नहीं करता है सब एक दुसरे के ऊपर पल्ला झड़ते दिखाई देते है अब अगर हम बात करे सरकार की तो सरकार ने अपना काम बखूभी कर दिया लेकिन नगर निगम व अधिकारी सरकार के नियम की धज्जियां उड़ाती नज़र आ रही है

Related Articles

Back to top button