LIVE TVMain Slideअसमखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

जनपद गोंडा जहां पर भगवान श्री राम की अष्टधातु की मूर्ति…….

जहा एक तरफ कोरोना का प्रकोप चल रहा है वही दूसरी तरफ चोरो का आतंक भी देखने को मिल रहा है मनुष्य तो मनष्य है लेकिन चोर तो अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे है आइये आज हम आपको ले चलते हैं जनपद गोंडा जहां पर भगवान श्री राम की अष्टधातु की मूर्ति हुई चोरी ,यह पूरा मामला 26 मार्च का है जब जनपद गोंडा के इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम करवा पारा में बनी राम जानकी मंदिर में स्थित भगवान राम लक्ष्मण सीता माता का अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई तो महंत सीताराम दास जी ने प्रशासन से लगाई गुहार। ……

अब मंदिर के पुजारी ने महंत श्री राधेश्याम मिश्रा ने प्रशासन से गुहार लगाई परन्तु अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब हिंदू समाज के लोगों एवं महंत श्री सीताराम दास जी ने अपनी बात मीडिया के माध्यम से सभी तक पहुचानी चाही महंत सीताराम दास जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मूर्ति 14 दिन के अंदर पुलिस प्रशासन बरामद नहीं कर पाएगी तो हम आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे यह हमारी अपनी निजी संपत्ति नहीं बाकी हमारे रामलला की चोरी हुई है और वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि भगवान की मूर्ति जहां भी हो उसे बरामद करा कर मंदिर में पहुंचाने में सहयोग करें।

आपको बतादे की जहां एक तरफ कोरोना का प्रकोप से पूरा देश बेहाल है ,देश में पूरी तरह लॉक डाउन की स्थित है वहीं चोरों के हौसले बुलंद है ,चोर अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं अगर उन्हें कुछ नहीं मिला तो भगवान की मूर्ति ही चुरा ले गए अब इस महामारी में भगवान भी सुरक्षित नहीं है ,जबकि जगह-जगह पर प्रशासन के लॉक डाउन को देखते हुए निगरानी में सख्त ड्यूटी लगाई गई इस बीच मूर्ति का चोरी हो जाना एक विचित्र बात है अब देखना यह है कि महंत सीताराम दास जी के द्वारा जो प्रयास किए गए है की इन 14 दिनों में भगवान श्री राम की मूर्ति वापस मंदिर में आ पायेगी या नहीं कितनी जल्दी प्रशासन मूर्ति का पता लगा लेता है देखना होगा। ……..

Related Articles

Back to top button