Main Slideअसमखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

कोरोना संक्रमितों के लिए सरकार ने बनाया ट्रेन में आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार ने ट्रेन में आइसोलेशन वार्ड बनाया और उस ट्रेन का नाम रखा गया है जीवनरेखा एक्सप्रेस रेलवे ने इसके लिए दिल्ली डिपो में कोचों को तैयार करने का ट्रायल किया था, जिसके सफल होने के बाद अब अन्य एलएचबी कोचों को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.

जीवनरेखा एक्सप्रेस में डॉक्टर्स के लिए केबिन बनाने के साथ ही अन्य कोचों में पेशेंट रूम बनाए गए हैं, जिसे रेलवे ने जीवन रेखा एक्सप्रेस नाम दिया है.ये ट्रेनें देश के कोने-कोने में कोरोना मरीजों को उपचार देगी. इसमें रेलवे मेडिकल विभाग की टीम के अलावा रेलकर्मियों की टीम रहेगी जीवन रेखा एक्सप्रेस में रेलवे मेडिकल विभाग की टीम के अलावा रेलकर्मियों की टीम रहेगी.

मरीजों का उपचार करने के लिए रेलकर्मियों को डब्ल्यूएचओ के बनाए वीडियो से ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है.बताया जा रहा है की जीवनरेखा एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण सरकार को यह कदम उठाना पड़ा

Related Articles

Back to top button