प्रदेशमध्य प्रदेश

दमोह जिला अस्पताल में इलाज न मिलने से मासूम की मौत

जिला अस्पताल में रविवार की रात लेबर रूम में एक युवक के द्वारा नर्सों से अभद्रता की गई जिसके चलते सोमवार की सुबह जिला अस्पताल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर चला गया। हड़ताली कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई है जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया।

सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी पार्क में हड़ताल पर बैठे थे और अस्पताल की पूरी व्यवस्था ठप पड़ी थी। इसी दौरान एक 2 वर्षीय मासूम गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचा जिसका इलाज ना होने के कारण उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मां लक्ष्मी रानी राजगोंड निवासी बटियागढ़ ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे अपने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी लेकिन यहां डॉक्टर और कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल पर हैं, इस कारण बच्चे का इलाज नहीं हो सका और मासूम ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। पिता रमेश ने बताया कि उनका बेटा जब जिला अस्पताल आया था, उस समय वह बोल रहा था लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button