LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशबिहारमध्य प्रदेश

लॉकडाउन में फंसे लखनऊ के युवक ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी

लॉकडाउन के कारण बरेली में तीन हफ्ते से फंसे लखनऊ के एक युवक ने मंगलवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक सुभाषनगर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था और लखनऊ वापस जाना चाहता था, मगर पूरा क्षेत्र सील होने के कारण जा नहीं सका बुधवार सुबह गेस्ट हाउस का कर्मचारी खाने का ऑर्डर लेने के लिए गया तो पता चला कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है सुभाष नगर क्षेत्र में जंक्शन चौकी के पास स्थित क्लासिक गेस्ट हाउस में 18 मार्च को लखनऊ निवासी एक युवक ठहरा था। गेस्ट हाउस के मैनेजर नदीम ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में आया था, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के कारण यहीं फंस गया इस बीच उसने कई बार पुलिस और अन्य अधिकारियों से लखनऊ लौटने के लिए अनुमति मांगी लेकर संक्रमण के खतरे को देखते हुए इजाजत नहीं मिल सकी।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह गेस्ट हाउस का एक कर्मचारी उसके कमरे में ऑर्डर लेने के लिए गया तो दरवाजा नहीं खुला काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो कर्मचारी ने खिड़की से अंदर झांका। उसने देखा कि युवक का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। सुभाष नगर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया युवक ने बेड शीट का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। युवक के पास से उसका आधार कार्ड, दिल्ली मेट्रो कार्ड व अन्य आईडी मिली हैं। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों के आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन उन्हें सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं एक फोन मिला, लेकिन उसे भी फॉरमैट किया जा चुका था। पुलिस का मानना है कि आत्महत्या से पहले अनुराग ने ही मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया।

Related Articles

Back to top button