LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

रायबरेली DM शुभ्रा सक्सेना ने मरीजों की निगरानी के लिए बनाया ऐप

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा विश्व दिन रात जुटा हुआ है. ऐसे कठिन दौर में रायबरेली की जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पूरे देश के सभी अधिकारियों के लिए एक मिसाल कायम की है. रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना ने लॉकडाउन के दौरान गरीबो को राशन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को उन तक पहुंचाने के लिए जनता बाजार लगवाई जिससे उनको शहर या कस्बे में न आना पड़े. उन्होंने इसके बाद 9 अप्रैल को एक ऐप लॉन्च किया, जो कोरोना लड़ाई में अहम टूल साबित हो सकता है. यह ऐप फिलहाल तो रायबरेली जिले के लिए ही है, लेकिन इसे पूरे देश के स्तर पर लॉन्च किया जाए तो यह कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकता है.डीएम शुभ्रा सक्सेना का शैक्षिक बैकग्राउंड आईआईटी का है. उनके द्वारा किया गया काम ही कहीं ना कहीं कोरोना की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभा रहा है. इस एप्लीकेशन का नाम कोविड-19 कंटेनमेंट है. इस एप्लीकेशन की साइट- www.coronacontainmentrbl.com है.

इस ऐप के जरिये संदिग्ध कोरोना मरीज, कोरोन मरीज जिनका इलाज चल रहा है या उनकी रिपोर्ट आने वाली हो या उनकी पर्सनल डिटेल शामिल की जाती है. यह डिटेल इस एप्लीकेशन के जरिये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचाई जाएगी. रायबरेली के सभी अधिकारियों को इस ऐप के ​जरिये यह अपडेट करना होगा कि आखिरकार कोरोनावायरस किस प्रकार बढ़ रहा है या घट रहा है या कितने क्षेत्रों में प्रभावित होगा.प्रेस वार्ता के दौरान डीएम शुभ्रा सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि इस एप्लीकेशन की सोच उनकी स्वयं की है. इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर द्वारा अगले 3 दिनों के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप्लीकेशन को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने स्वयं एज क्लाइंट और एज आ डेवलपर डेवलप किया है जिसको अपडेट करने के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने टीम भी गठित की है. इसकी कमान खुद जिले की जिलाधिकारी अपने पास रखेंगी.

Related Articles

Back to top button