प्रदेशबिहार

लाल आतंक: नक्सलियों के निशाने पर बिहार के 14 रेलवे स्टेशन, अलर्ट जारी

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों और ट्रैक को नक्सली अपना निशाना बना सकते हैं। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कॉबिंग ऑपरेशन के विरोध में हमले की साजिश रची गई है। समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने 14 जिलों के डीएम, एसपी, एसडीओ और डीएसपी को पत्र लिख कर रेलवे की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ को रेलवे स्टेशन और ट्रेन की बोगियों में जांच और संदिग्धों पर नजर का निर्देश जारी किया है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त के मुताबिक झारखंड में नक्‍सलियों के खिलाफ कॉंबिंग ऑपरेशन के कारण वे बिहार में पलरयन कर सकते हैं। बदले की कार्रवाई के तहत वे रेलवे को अपना आसान टारगेट बना सकते हैं। वे स्टेशन, पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, स्कॉर्ट पार्टी और शस्त्रागार पर भी हमला कर सकते हैं।

इन जिलों में अलर्ट

मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगडिय़ा, बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी

Related Articles

Back to top button