LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारमध्य प्रदेश

यूपी जिलों के शेल्टर होम में फंसे लोगों को घर पहुंचाएगी योगी सरकार

कोरोनावायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश भर में लागू 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इस बीच लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. इस बीच लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शेल्टर होम में फंसे सैकड़ों लोगों को उनके घर पहुंचाने की तैयारी योगी सरकार ने कर ली है. शेल्टर और क्वारंटाइन होम में फंसे लोगों की स्क्रीनिंग के बाद अब उन्हें उनके-उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

रविवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम के साथ एक बड़ी बैठक की. इस बैठक में कोरोनावायरस की रोकथाम के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शेल्टर होम में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शेल्टर होम में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया हाई. सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद उन्हें घर पहुंचाया जाएगा. घर में भी सभी लोगों को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करना होगा. सरकार इन लोगों को घर पहुंचाने के साथ ही राशन भी मुहैया करवाएगी.

Related Articles

Back to top button