LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

अखिलेश बोले अमीरों को जहाज से ला सकते हैं तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं?

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ के मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं पूर्व सीएम ने कहा कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए योगी सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे और केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.बता दें कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा होने के मामले में पुलिस विनय दुबे नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. विनय दुबे ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button