Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबर

यूपी में योगी का महादलित और अतिपिछड़ों को अलग से आरक्षण देने पर विचार

फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में बीजेपी के बिगड़े समीकरण को मद्देनजर ऱखते हुए एक बार फिर गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलित को साधने की कवायद शुरु हो गयी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्ड के जरिए सपा-बसपा की बढ़ती नजदीकियों के चलते एकजुट हो रहे दलित-पिछड़ों के वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी शुरु कर दी है.

गुरुवार को विधानसभा के बजट अभिभाषण में योगी आदित्यनाथ ने सूबे के अतिपिछड़ों और महादलितों को अलग से आरक्षण देने पर विचार करने की बात कही है.

गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के दलित वोटबैंक में इसी फॉर्मूले से सेंध लगाई थी और अपना वोट बैंक तैयार किया था. इसी का नतीजा है कि वे मौजूदा दौर में बिहार की सत्ता में काबिज हैं.

 

Related Articles

Back to top button