Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

जानिए कैसे हुआ महाराष्ट्र में चूहा घोटाला?

महाराष्ट्र में एक नया घोटाला सामने आ रहा है. ये घोटाला मंत्रायल द्वारा चूहों को मारने के लिए एक कंपनी को दिए गए ठेके से जुड़ा है. महाराष्ट्र में चूहे मारने का काम मंत्रालय ने एक कंपनी को दिया था. अब सामने आ रहा है कि इस कंपनी ने सात दिन में ही 319400 चूहें मार दिए हैं. गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रालय के रख-रखाव की जिम्मेदारी प्रशासन के पास है और इसके प्रमुख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं. खडसे ने इस मामले को घोटाला बताया और साथ ही इसकी जांच की मांग भी की. खड़से ने विधानसभा में कहा कि 3,19,400 चूहों को मारने के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उस कंपनी ने केवल 7 दिनों में ही तीन लाख से ज्यादा चूहें कैसे मार दिए।

खडसे ने आगे कहा कि बीएमसी दो साल में छह लाख चूहे ही मारती है और मंत्रालय ने मात्र सात दिन में तीन लाख से ज्यादा चूहे मार दिए. 2016 में एक निजी कंपनी को दिए ठेके की शर्तों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 6 महीने में मंत्रालय के चूहे खत्म करने थे लेकिन यह काम महज 7 दिन में निपटा दिया गया. यह कारनामा कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button